November 7, 2024

बिहटा में महापर्व छठ के पूर्व लगातार 5 दिनों से लग रहे महाजाम से त्राहिमाम

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। लोक आस्था का महापर्व छठ के पूर्व पिछले 5 दिनों से लगातार लग रहे महाजाम से बिहटा में त्राहिमाम मच गया है। जाम से निपटने के लिए लगाई गई ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है। लोग जाम में फंसकर घंटे तक बिलबिलाते रहे, लेकिन देर रात तक उन्हें कोई देखने वाला नहीं था। बताया जाता है कि जाम के कई कारण है। इसमें दानापुर से बिहटा तक बन एलिवेटेड रोड के कारण बिहटा-खग़ौल मार्ग पर कई जगह रास्ते काफी संकरे हो गए हैं। विश्वंभर पुर गांव के समीप मोड़ के पास सड़क तो खराब है ही वहां घुमावदार मोड़ के होने के कारण बड़ी-बड़ी ट्रकें जाकर फस जा रही है। रही सही कसर जल्दबाजी में जिक जैक करने वाले छोटे वाहन के चालक पूरा कर दे रहे हैं। पिछले 4 दिन से लगातार बिहटा-खग़ौल मार्ग पर देर रात तक जाम का सिलसिला चल रहा था। सोमवार को इसमें और इजाफा हो गया। क्योंकि पिछले दिनों शाम में से शुरू होने वाला जाम सोमवार के दिन से ही शुरू हो गया और देर रात तक बदस्तूर जारी रहा।बिहटा से लेकर अमहरा, आरा रोड में सिकंदरपुर तथा खग़ौल रोड में शिवाला तक लाइन में लगी हजारों गाड़ियां फंसी रही।सबसे ज्यादा तकलीफ लोगों को बिहटा बाजार में हुई। क्योंकि यहां छठ पर्व को लेकर बाजार में खरीददारी करने पहुंची व्रती एवं उनके परिजन घंटो सड़क जाम में फंसकर परेशान होते रहे। बिहटा को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा कई नियम बनाए गए थे। इसमें जो सबसे बड़ा आदेश था वह बालू लदे ट्रकों के परिचालन से संबंधित था। जाम से बचने के लिए ट्रकों के दिन में परिचालन को प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन पिछले कई दिनों से खुलेआम ट्रक सारा दिन सड़कों पर सरपट भाग रहे हैं। इसमें वैसे बड़ी-बड़ी ट्रक भी शामिल है जो फोरलेन एवं एक्सप्रेशवे पर चलती है।अब बड़ा सवाल उठता है कि ऐसी ट्रकों को किसने चलने का आदेश दिया। जब जाम लग रहा है फिर भी उन्हें क्यों नहीं रोका जा रहा है।लेकिन इसका जवाब देने से पुलिस – प्रशासन की टीम बचती रही। बिहटा में लगातार लग रहे सड़क जाम से आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि यह सड़क जाम हर वर्ग को परेशान कर रहा है। वहीं दूसरी ओर छठव्रती एवं उनके परिजन भी परेशान है। क्योंकि पहले से ही छठ व्रत में वायुसेना में तेंदुआ एवं सोन नद में पानी नहीं रहने के कारण लोग चिंतित एवं परेशान थे। अब इस सड़क जाम ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed