पटना में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से हडकंप, मारपीट में एक युवक का सिर फटा
पटना। राजधानी पटना में पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर शादी समारोह में मारपीट और हर्ष फायरिंग की घटना हुई है। इस दौरान एक युवक का सिर फट गया। पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार देर रात कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाना के सीमा क्षेत्र स्थित लेडी स्टीफेंसन हॉल में शादी समारोह था। बारात में कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक सन्नी का सिर फट गया है। इस दौरान फायरिंग भी हुई है। पुलिस ने एक युवक हथियार और 17 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। सन्नी पूर्व में दो बार जेल भी जा चुका है। पूछताछ के दौरान सन्नी ने बताया कि दीघा और वैशाली के रहने वाले दोस्त के साथ शादी समारोह में आया था। वहां किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान गोली भी चली। मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिस कारण उसका सिर फट गया। वहीं, हथियार के साथ पकड़े गए युवक की पहचान कैमूर के केदार राय के रूप में हुई है। जांच में हथियार लाइसेंसी पाया गया है। लेकिन उस हथियार से गोली चली की नहीं, उसकी जांच की जा रही है। हथियार क्यों लाया गया था, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि किसी को गोली लगने की अब तक जानकारी नहीं मिली है। आगे इस तरह की बात सामने आती है तो उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद गिरफ्तारी की पुष्टि की जाएगी।