PATNA : पीएमसीएच परिसर में विशाल वृक्ष गिरने से अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे लोग
पटना। राजधानी पटना के पीएमसीएच के टाटा वार्ड के समीप लगा वर्षों का पुराना विशाल वृक्ष अचानक गिर गया है। वृक्ष के गिरने से कारण परिसर में अफरा-तफरी का महौल बन गया है। दरअसल, राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल के परिसर में टाटा वार्ड के समीप वर्षों पुराना विशाल वृक्ष अचानक से गिर गया है। इस हादसे में टाटा वार्ड का रजिस्ट्रेशन काउंटर और एक दूकान क्षतिगस्त हो गया है। घटना के वक्त घटनास्थल पर टाटा वार्ड में इलाजरत मरीजों के कई परिजन मौजूद थे। जो इस घटना में बाल-बाल बचे हैं। कई कर्मी भी वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है। वहीं, फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने निगम को पेड़ गिरे जाने की खबर दी है। जिससे विशाल वृक्ष को जल्द हटाया जा सके।