PATNA : चितकोहरा बाजार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई दुकानें हुईं राख
- दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं
पटना। राजधानी पटना के चितकोहरा बाजार में भीषण आग लग गई। आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। हालांकि आग की लपटें भयावह हो चुकी है, जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। बता दें की पूरा इलाका आवासीय है और साथ में यहां कई दुकानें भी हैं। आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर राख हो गई। दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया कि इस घटना में कितने की संपत्ति का नुक्सान हुआ है।
स्थानीय लोग बोले- 112 नंबर से कोई सहायता नहीं मिली
वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के बाद 112 नंबर से कोई सहायता नहीं मिली। स्थानीय थाना ने कोई मदद नहीं की। स्थानीय लोगों ने लोदीपुर में फायर बिग्रेड की ऑफिस जाकर, वहां से दमकल की गाड़ी लाई। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है। इलाके में हडकंप की स्थिति देखी जा रही है।