February 23, 2025

लॉक डाउन के दौरान चाणक्या इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन ‘गूगल मीट एप्प’ के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पटना।आज विश्व का हर एक देश कोविड -19 महामारी से जूझ रहा है, इस कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी जिसके अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण एक लम्बी अवधी से सम्पूर्ण देश में बन्दी की स्थिति उतपन्न है। इस बन्दी का असर हर एक क्षेत्र के व्यक्ति विशेष पर पड़ रहा है। इस परिस्थिति का असर छात्रो पर ना पड़े इसके लिए अपने कर्तव्यों पर डटे “चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन” के अंतर्गत PM- YUVA कार्यक्रम द्वारा अपनी शिक्षण गुणवत्ता के कारण चयनित “चाणक्या इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी” में जहाँ विभिन्न ऑनलाइन माध्यमो जैसे जूम, गूगल मीट, व्हाट्सएप्प,इत्यादि एप्प का इस्तेमाल कर निर्बाध्य शिक्षा का स्थान्तरण छात्र/छात्राओ तक हो रहा है तथा इसकी गुणवत्ता बनी रही और Aicte के सभी मानकों को पूरा करने के दरम्यान आज दिनाँक 16/05/2020 को इस कोविड-19 लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन “गूगल मीट एप्प” के द्वारा “निबन्ध प्रतियोगिता” जिसमे की छात्र/छात्राओं को पूर्व में दिए गए टॉपिक पर अपने विचार प्रकट करने थे का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक गगन, सीईओ डॉ दिव्य ज्योति डायरेक्टर *अर्जुन सिन्हा , एवं प्रचार्या *ई० मीनू मीनाक्षी मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा दिए गए टॉपिक पर अपने मुख्य अतिथि, संस्थान प्रबंधन, प्रचार्या , एचओडी तथा अपने शिक्षक/शिक्षिकाओं के समक्ष अपनी बात रखी।

छात्र/छात्राओं के उत्साह को देखते हुए मुख्य अतिथि ने उनके समक्ष अपनी बातों को रख छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

तथा सभी प्रतिभागियों को “प्रशंशा प्रमाण पत्र” से सम्मानित करने का ऐलान किया।

You may have missed