December 22, 2024

ठंड को लेकर सरकारी स्कूलों की बदली टाइमिंग, अब 9:30 से 4 बजे तक चलेगी कक्षाएं

पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से समय को लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्कूल चलेगा। इसके साथ ही नीतीश सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है। इस बीच कुल आठ घंटी में पढ़ाई होगी। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि 9:30 बजे विद्यालय शुरू करने का समय होगा जबकि 9:30 से 10 बजे के बीच प्रार्थना करा लेना है। 10 बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक पहली घंटी होगी। 10 बजकर 40 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक दूसरी घंटी होगी। वहीं तीसरी घंटी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजे तक होगी। इसके बाद 12 बजे से 12 बजकर 40 मिनट तक लंच होगा। लंच के बाद चौथी घंटी 12 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी और एक बजकर 20 मिनट तक चलेगी। 1:20 से दोपहर 2 बजे तक पांचवीं घंटी होगी। 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी घंटी, 2:30 से 3:20 तक सातवीं और 3:20 से 4 बजे तक आठवीं घंटी होगी। यानी हर घंटी 40 मिनट की है। उधर आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड परीक्षा या सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं करना है। अन्य कक्षाओं में अध्ययन का कार्य चलता रहेगा। सरकारी स्कूलों में टाइमिंग के बदलाव को लेकर लंबे वक्त से शिक्षक मांग कर रहे थे। बिहार विधान मंडल के दोनों ही सदनों में यह मुद्दा उठाया गया था। उस वक्त शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक थे। उन्होंने जो शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया था उससे शिक्षकों में भारी नाराजगी थी। केके पाठक एक सख्त आईएएस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से वादा किया था कि स्कूल की टाइमिंग बदली जाएगी। इसके बाद भी अपने आदेश पर केके पाठक अड़े रहे थे। अब शिक्षकों को यह राहत ऐसे वक्त में दी गई है जब ठंड का मौसम आ गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed