February 8, 2025

BIHAR : हावड़ा एरिया में जलजमाव के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा एरिया में जलजमाव के फलस्वरूप संरक्षा के मद्देनजर 31 जुलाई को अपने गंतव्य से प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल से गुजरने अथवा खुलने-पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दोपहर 2.15 जारी अपने पहले बुलेटिन में दी है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेनें
1. 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल।
2. 01 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल।
3. 31 जुलाई को धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल।
4. 31 जुलाई को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल।
5. 31 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल।
6. 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
7. 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल।
8. 31 जुलाई को इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल।
9. 31 जुलाई को गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल।
10. 31 जुलाई को रांची से खुलने वाली 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल।
11. 31 जुलाई को लालकुंआं से खुलने वाली 02354 लालकुंआं-हावड़ा स्पेशल।
12. 31 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली 02268 नई दिल्लीं-हावड़ा स्पेशल।
13. 31 जुलाई को देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ।
14. 31 जुलाई को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल।
15. 31 जुलाई को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल।
16. 31 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल।
17. 31 जुलाई को बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 31 जुलाई को सहरसा से खुलने वाली 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी।
2. 31 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी।

You may have missed