कानून के रक्षक ही निकला भक्षक चाकू से गोदकर किया एक की हत्या

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के सिगोड़ी थाना क्षेत्र में कर्णपुरा गांव में पेशे से वकील द्वारा एक अधेड़ को रुपये मांगने को लेकर उत्पन्न विवाद में चाकू से से गोद कर घायल कर अधेड़ की इलाज के लिये पटना के अस्पताल जाते समय रास्ते मौत होने का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि अनुमंडल सह प्रखंड के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र रजनीकांत तिवारी उर्फ नुनु तिवारी द्वारा अपने गांव के रामसुभग सिंह के हाथों खेत बेचा था। वहीं इसके एवज में रामसुभग सिंह द्वारा रजनीकांत तिवारी को आधा पैसा दिया और शेष पैसे बाकी थे। इसी को लेकर सोमवार को रजनीकांत तिवारी पैसे मांगने रामसुभग सिंह के घर पर पहुंचा जहां रामसुभग ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इसी बीच दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गयी और इसे देखकर ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर रजनीकांत तिवारी को घर पर भेज दिया। इसके बाद घर में रजनीकांत तिवारी अपनी पत्नी के साथ था कि अचानक रामसुभग का पुत्र पेशे से वकील राकेश सिंह उर्फ चुन्नू शर्मा अपने सहयोगियों के साथ हाथ में चाकू लेकर उसके घर पर पहुंचकर घर में रजनीकांत तिवारी को अकेला पाकर चाकू से वार कर कई स्थान पर गोद डाला। जहां खून से लथपथ रजनीकांत तिवारी जमीन पर गिरकर कराहने लगा। वहीं अकेली पत्नी पति की रक्षा नहीं कर सकी। इसके बाद रजनीकांत तिवारी को जख्मी हालत में इलाज के लिये पालीगंज के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति देखकर प्राथमिक इलाज के करने बाद पीएमसीएच में भेज दिया। इसी दौरान घायल रजनीकांत तिवारी ने राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, चौटाला सिंह व रामसुभग सिंह के अलावे अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के समक्ष घटना की अंजाम देने की प्रथमिकी दर्ज ककरायी लेकिन घायल की इलाज के लिये पटना में जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं सिगोड़ी पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा छह लोगों के खिलाफ थाने में प्रथमिकी दर्ज कराकर मामले की जांच के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

You may have missed