चबूतरा-छज्जा तोड़ वसूला 30 हजार जुर्माना
पटना सिटी। नगर निगम की ओर से सिटी अंचल कार्यालय पर घेराव-प्रदर्शन हो रहा था और दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुक्रवार को जारी था। डीसीएलआर अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजलक्ष्मी के अलावा नगम के दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, टीसी सीपी सिंह, रितेश रंजन आदि की देखरेख में एनएमसीएच मोड़ से तुलसी मंडी होते एबी रोड मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दिया नोटिस देने के बाद भी चबूतरा-छज्जा नहीं तोड़ने वालों से और झोपड़ी हटाने का काम मेहंदीगंज गुमटी के पूरब में चलाया गया। इस दौरान 30 हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूला गया। ईओ सुशील कुमार मिश्र के निदेश पर शीतल माता मंदिर गेट के बाहर लगे पूजा सामग्री विक्रेताओं को हटाया गया।