February 23, 2025

नोटबंदी और जीएसटी में अहम किरदार निभाने वाले वित्त सचिव हसमुख अढिया होंगे 30 नवंबर को रिटायर,अजय भूषण होंगे नए वित्त सचिव

नई-दिल्ली।देश में नोटबंदी और जीएसटी लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त सचिव हसमुख अढिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र कैडर के आइएएस अजय उनके स्थान पर देश के नए वित्त सचिव होंगे। अजय भूषण पांडे अभी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ है।इसकी आधिकारिक पुष्टि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर ब्लॉग के माध्यम से भी की है।’हसमुख अढिया रिटायर्स’ शीर्षक से लिखे फेसबुक पोस्ट में जेटली ने कहा वह निश्चित रूप से एक सक्षम अनुशासित व्यवहारिक जनसेवक और निष्कलंक सत्य निष्ठा वाले अधिकारी हैं। ड्यूटी के अलावा योग और अध्यात्म से उन्हें बेहद लगाव रहा।उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुझे बताया था कि वह 30 नवंबर के बाद एक दिन भी काम नहीं करेंगे। इसके बाद उनका समय उनके जुनून और बेटे के लिए होगा।जीएसटी लागू करने में हसमुख अढिया का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद विश्वासपात्र माने जाने वाले अढिया ने नोट बंदी का ताना बाना बुनने में अहम भूमिका निभाई थी।वित्त मंत्रालय में अजय भुषण के आने के बाद नए सिरे से वित्त योजनाओ का क्रियान्वन हो सकेगा।

2 thoughts on “नोटबंदी और जीएसटी में अहम किरदार निभाने वाले वित्त सचिव हसमुख अढिया होंगे 30 नवंबर को रिटायर,अजय भूषण होंगे नए वित्त सचिव

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed