सेंट्रल ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, मंत्री जितेंद्र राय ने किया उद्धघाटन
- शिक्षा के व्यावसायिक दौर में सेंट्रल स्कूल नहीं लेता है बच्चों से एडमिशन फीस
- प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चेक से मिली अवार्ड की धनराशि
पटना। रविवार को पटना के बेऊर में सेन्ट्रल स्कूल सह सेंट्रल ग्लोबल स्कूल, बेऊर का 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। मौके पर बच्चों द्वारा पेश किए गए रंगारंग कार्यक्रम का दर्शकों-अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला आफजाई किया।छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अविभावकों की उमड़ी भीड़ और प्रांगण की सजावट अद्भूत छटां बिखेर रहे थे। विद्यालय की छात्राओ ने कतार बद्ध होकर अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्धघाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री, जितेन्द्र कुमार राय एवं नवादा के सांसद चंदन सिंह, प्रो गुलाम गौस, सदस्य बिहार विधान परिषद, राजेद्र प्रसाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय पटना, राजेश राठौड़ अध्यक्ष- मीडिया संचार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बन बिहारी, रवि प्रकाश (वार्ड पार्षद, वार्ड न0-11), निशिकान्त (प्रो०- आर0 एस0 ईण्डेन गैस बेउर, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय प्रांगण में चाँद सितारे की तरह रौशनी अलग छटा विखेर रही थी। स्वागत में सेन्ट्रल स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने स्वागत गान पेश कर भाव विभोर कर दिया। सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक छोटे लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन भाषण से छात्र छात्राओं एवम अविभावकों को आह्लादित कर लिया। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रतिवेदन पढकर विद्यालय की नई योजनाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। विद्यालय ने इस अवसर पर अपनी परम्परा को कायम रखते हुये प्रत्येक वर्ग में मेधावी छात्र एवं छात्राओं का चेक द्वारा लगभग 50 हज़ार की राशि छात्रवृति इनाम के रुप में वितरित किया।