पटना में दुकान में घुसकर सीमेंट व्यापारी की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूना
पटना। राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के श्रीपतपुर में अपराधियों ने सोमवार दोपहर को सीमेंट व्यापारी आलोक कुमार के दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला। आनन-फानन में पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पटना सदर एसडीपीओ सत्यकाम ने बताया कि मृतक की पहचान पटना के मराची निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने बहनोई के साथ सीमेंट और लोहे का व्यापार किया करते थे। सोमवार को नाश्ता करने के बाद वो दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। वहीं 24 घंटे के अंदर इलाके में यह हत्या की दूसरी घटना है।