December 23, 2024

24 जनवरी को कपूरी ठाकुर की 100वीं जयंती समारोह मनाएगा जदयू, वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगा भव्य कार्यक्रम

पटना। 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है। जेडीयू की ओर से पिछले एक साल से पूरे बिहार में अभियान चलाया जा रहा है और कर्पूरी चर्चा की जा रही है। पहले वेटरनरी कॉलेज मैदान में भव्य कार्यक्रम करने की घोषणा की गई थी लेकिन अचानक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। इसकी वजह ठंड बताई गई थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि जयंती समारोह मनाया जाएगा। जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पटना आएं। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया। उनके सेवाभाव के कारण ही समाज के हर जाति, हर वर्ग में आज भी उनके प्रशंसक विद्यमान हैं। इसीलिए उन्हें जननायक भी कहा जाता है। राजीव रंजन ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती है, जिसे एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। इस अवसर पर पटना के वेटनरी कालेज के मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थे, जो एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बाद मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपना एक घर तक नहीं बनवा सके। 1952 से लगातार विधायक रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर रिक्शे से ही चलते थे, क्योंकि उनकी जायज आय कार खरीदने और उसका खर्च वहन करने की अनुमति नहीं देती थी। वेटरनरी कॉलेज मैदान पर 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के लिए पहले भव्य तरीके से तैयारी हो रही थी। अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंत्रियों विधायकों को पार्टी की तरफ से लगाया गया था लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द किए जाने के बाद अभियान थम गया। अब फिर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम होने की जानकारी दी जा रही है। पिछले साल भीम सांसद कार्यक्रम को लेकर वेटरनरी कॉलेज मैदान में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस बार उससे भी अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed