राम प्रताप इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन ने मनाया वर्ल्ड नर्सिंग-डे
फुलवारीशरीफ, (अजीत)। फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्मदिन नर्सिंग-डे के उपलक्ष पर राम प्रताप इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन, शेरघाटी, गया में पीड़ित मानवता की सेवा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर नीतिश कुमार दांगी ने बताया की नाईट एंगल फ्लोरेंस को आधुनिक नर्सिग आन्दोलन का जन्मदाता कहा जाता है। दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” (दीपक वाली महिला) के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म एक समृद्ध और उच्चवर्गीय ब्रिटिश परिवार में हुआ उसके बावजूद उन्होंने मानवता की सेवा जैसे कार्यों को बढ़-चढ़कर दुनिया के सामने पेश किया।नीतीश कुमार दांगी ने उनके उद्देश्य समर्पण को बताया और कहां की पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा सुख और आनंद कहीं और नहीं है। नर्सिंग के क्षेत्र में जो लोग आकर अपनी पढ़ाई और उसमें उज्जवल भविष्य बना रहे हैं वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा नर्सिंग के क्षेत्र में आज छात्र-छात्राओं का रुझान बड़ा है या अच्छी बात है। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई के लिए उन्हे सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ नितीश दांगी ने फीता काटकर किया। साथ में फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि भी दी गई।