February 4, 2025

सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण मेला आयोजित

तिलौथू(रोहतास)। प्रखंड के थाना परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पोषण मेला कार्यक्रम आयोजित की गयी। वहीं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सीडीपीओ अंजू कुमारी की अध्यक्षता में पोषण मेला का आयोजन सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सीडीपीओ अंजू कुमारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी राजवंश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर की गयी। इस दौरान पोषण मेला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषक तत्व की प्रदर्शन की गयी। वहीं सीडीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि कुपोषण दूर करने हेतु गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कराने की जानकारी दी गयी ताकि कुपोषण से गर्भावस्था में ही बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। आसानी से मिलने वाली सामग्रियों में दूध,दही,फल,हरा सब्जी, पोलाव, रसियाव, खिचड़ी तथा आयोडीन नमक सहित कई स्टॉल लगाकर जानकारी दी गयी। पोषण मेला में स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ताज, डॉ. प्रभात कुमार, निक्की कुमारी, श्रवण चौधरी, मुनचुन कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, रंजीत कुमार, जयप्रभा ग्राम विकास मंडल के तिलौथू समन्यवक की आशा देवी, महिला पर्यवेक्षिका मोनी कुमारी, गायत्री देवी, प्रधान लिपिक कमल पांडेय, डाटा एंट्री आॅपरेटर अजीत कुमार, सेविका रीना देवी, सुशीला देवी, किरण देवी, खुशबू कुमारी, सदीदा खातून, शकीला खातून, सुमन देवी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण मेला में भाग लिया गया।

You may have missed