February 23, 2025

सीबीएसई की तर्ज पर बिहार पुलिस अकादमी ने भी शुरू किया ई क्लासेज

पटना(अजीत) । सीबीएसई की तर्ज पर बिहार पुलिस में भी ई क्लासेस शुरू किया गया है । बिहार पुलिस अकादमी राजगीर द्वारा बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ई क्लास का शुभारंभ किया गया । वैश्विक महामारी कोविड – 19 के दौरान सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन को देखते हुए बिहार पुलिस अकादमी राजगीर द्वारा ई क्लास का शुभारंभ किया गया है । ई क्लास का शुभारंभ अकादमी निदेशक सह एडीजी भृगु श्रीनिवासन ने किया ।

वहीं अकादमी के प्राचार्य डीआईजी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि बिहार पुलिस अकादमी के 60 – 62 वीं बैच के 25 डीएसपी और इंस्ट्रक्टर के साथ क्लास शुरू किया गया है । इस अवसर पर एडीजी भृगु श्रीनिवासन ने ई क्लास के महत्व पर प्रकाश डाला । डीआईजी डॉ परवेज अख्तर ने पहले दिन क्राइम कंट्रोल विषयक ई क्लास लिया।इस संबंध में अकादमी के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि ई क्लास के माध्यम से भी प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहेगी।

You may have missed