December 23, 2024

ईडी और सीबीआई का एनडीए का साथ गठबंधन है, संस्थाएं दबाव में काम कर रही : तेजस्वी यादव

पटना। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने पिछले दिनों तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन लालू और तेजस्वी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी के कसते शिकंजा पर तेजस्वी ने तंज किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ईडी और सीबीआई का एनडीए का साथ अलायंस है और वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर यह आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से उनकी जमीनें और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई। ये संपत्तियां उनके और उनके परिवार के लोगों के नाम पर रजिस्ट्री कराई गई। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रहे हैं। मामले में लालू और राबड़ी के साथ साथ तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत कुल 16 आरोपी है। मामला कोर्ट में चल रहा है और सभी ने बेल ले रखा है। इस स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों इस घोटाले की अहम कड़ी कारोबारी अमित कात्याल को अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान अमित कात्याल ने ईडी के समक्ष नए खुलासे किए हैं। ऐसे में ईडी ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन दोनों पिता-पुत्र ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और ईडी से अगली डेट मांग ली। आज जब तेजस्वी से ईडी के समन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ईडी और सीबीआई को एनडीए गठबंधन का हिस्सा बता दिया और कहा कि एनडीए में इनसे बड़ी पार्टी कोई नहीं है। ईडी और सीबीआई का शिकजा कस रहा है, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ये न तो पहली बार है और ना ही अंतिम बार है, ये तो होना ही था सभी को पता है। चुनाव तक ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा। देश में जो भी जांच एजेंसियां हैं सभी दबाव में काम कर रही हैं। अब इसपर बार बार सफाई देने का कोई मतलब नहीं रह गया है। अब तो सारा एजेंसी यूज टू हो गया है। इन लोगों को अपना काम छोड़कर पोलिटिकल काम करना है। ये तो एक तरह से एनडीए का एलायंस ही न है। एनडीए में तो कोई बड़ी पार्टी है नहीं तो मेजर पार्टी यही लोग न हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed