मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड:-सीबीआई टीम की मेंस पार्लरों पर छापेमारी
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका अल्पवास गृह कांड के जांच के सिलसिले में आज सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के उमा मार्केट स्थित शिवम मेंस पार्लर में छापामारी किया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को बहुत पहले गुम हो चुकी नंदिनी नाम की युवती की तलाश थी। नंदिनी के तलाश में सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के कई मेंस पार्लरों को टारगेट में लिया है।बताया जाता है कि नंदिनी भी पहले अल्पवास गृह से गायब हो चुकी थी। जो किसी मेंस पार्लर में काम करने लगी थी। उससे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मामले में सीबीआई को कई सुराग मिलने की उम्मीद है।इसी कारण सीबीआई ने ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर वहां उपस्थित संचालक एवं अन्य कर्मचारियों से पूछताछ किया। बताया जाता है कि नंदिनी नाम की लड़की करीब दो ढाई साल पहले मुजफ्फरपुर स्थित उसी बालिका गृह फरार हो गई थी। जिस के मामले की सीबीआई जांच कर रही है। फरार होने के बाद शिवम मेंस ब्यूटी पार्लर में उसके काम करने की खबर मिली थी। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान सीबीआई को कोई खास सफलता हाथ ना लगी। पूछताछ के क्रम में बस इतनी ही जानकारी हासिल हो सके की उक्त लड़की करीब दो साल पहले से उस पार्लर में काम करना बंद कर दिया था,और कहीं अन्य तो चली गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम पार्लर में काम करने वाली लड़कियों से घंटों पूछताछ की जिसमें शांति टीटू और रुदल नाम सामने आया।मेंस पार्लर में काम करने वाली लड़की ने बताया कि वे अभी अभी-अभी काम पकड़ी है उन्हें नंदिनी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इधर सीबीआई की कार्रवाई को देखकर मार्केट में स्थित के पार्लर के शटर बंद हो गए।