राजद के दो सांसद तथा एक विधान पार्षद के ठिकानों पर सीबीआई की रेड..राजद ने जताई थी आशंका…
पटना।(बन बिहारी) बिहार में केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए सत्ताधारी राजद के 3 बड़े नेताओं के आवास पर एक साथ छापेमारी की है।सीबीआई की टीम ने राजद के सांसद अशफाक करीम,फैयाज अहमद,विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के ठिकानों पर आज सुबह रेड किया है। राजद ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है।राजद ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद हताश भाजपा के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां यह कार्रवाई कर रही है। राजद के दोनों राजसभा सदस्य तथा विधान पार्षद राजनीति के अलावा कारोबार तथा सहकारिता क्षेत्र से जुड़े हैं।इसलिए सीबीआई की टीम ने वित्तीय अनियमितता के संकेत के तहत छापेमारी की है ।राजद विधान पार्षद और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह तथा सांसद अशफाक करीम के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। सुनील कुमार सिंह के आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। इसके अलावा बिहार के अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी उनके आवास की तलाशी ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कल राजद विधानमंडल के बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी के नेताओं को सतर्क रहने की हिदायत दी थी।बिहार में सत्ता परिवर्तन के खेल के बाद राजद को यह अंदाजा हो गया था कि भाजपा के सारे पर अब केंद्रीय जांच एजेंसियां उनके नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है।