November 8, 2024

राजद सुप्रीमो लालू यादव को तीन साल पुराने डीएलएफ रिश्वत मामले में मिली राहत, सीबीआई ने दी क्लीन चिट

पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को तीन साल पुराने डीएलएफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें  अप्रैल महीने में जमानत दी गई थी। इससे पहले उन्होंने करीब तीन साल जेल में बिताए थे। अब डीएलएफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने लालू यादव को क्लीन चिट दे दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने 2018 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लालू और रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी। लालू यादव पर आरोप लगाया गया था कि डीएलएफ समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के अपग्रेडेशन व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को हासिल करने की कोशिश की और इसी दौरान उन्हें कथित रिश्वत के तौर पर साउथ दिल्ली के एक पॉश इलाके में संपत्ति खरीदकर दी थी। शनिवार को तीन साल पुराने डीएलएफ रिश्वत मामले में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed