दानापुर में छात्रा का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिक आरोपी को दबोचा
पटना। राजधानी पटना रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां छात्रा की सहेली के नाबालिग भाई ने उसका न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आठ माहीने तक उसका यौन शोषण किया है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़िता की मां के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का भी मामला बता रही है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है। पीड़िता मां ने बताया कि पिछले 13 अप्रैल को उसके जेठ के मोबाइल पर बेटी की एक न्यूड फोटो आई थी। तब उसने बेटी से इस बारे में पूछा तो सारा मामला सामने आ गया। दर्ज प्राथमिकी में घटना के बारे में बताया गया कि नाबालिग छात्रा सरकारी स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है। लड़की क्लास की एक सहेली के घर कॉपी लाने पिछले साल जुलाई में थी। इसी दौरान पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया जिससे वो बेहोश हो गई।
आरोपी वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
लड़की की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी को होश आया तो सहेली और उसके भाई ने बोला कि तुम किसी से कुछ मत बोलना, तुम्हारा न्यूड वीडियो बना लिया गया है। उन्होंने छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद सहेली का भाई वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए छात्रा के साथ लगातार दुष्कर्म करने लगा। इस बीच लड़की उन लोगों ने 1200 रुपये भी ठग लिए।
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि “दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।