November 8, 2024

मुंगेर के तारापुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुख्यात रंजीत यादव को दबोचा, दूसरा अपराधी लालू यादव अंधेरे का फायदा उठा फरार

मुंगेर । खड़गपुर-तारापुर मार्ग के चार मील से शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान तारापुर पुलिस ने हथियार सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में चार मील के पास वाहन जांच चल रही थी।

खड़गपुर की ओर से एक तारापुर की तरफ बाइक आ रहा था, पुलिस ने जांच के लिए बाइक सवार को रोका, जिसपर दो लोग भागने लगे। दोनों को भागता देख जवानों ने खदेड़कर एक को दबोच लिया, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अपराधी रंजीत यादव के पास से भरा हुआ देसी कट्टा मिला। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो सीट के नीचे से एक और देसी कट्टा और आठ कारतूस मिले।

रंजीत यादव बांका जिले के अमरपुर थाना के महमदपुर गांव का रहने वाला है, जबकि फरार दोस्त लालू यादव जानकीनगर रहने वाला है। पुलिस ने बाइक के साथ दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत यादव पहले सजायाफ्ता रहा है। अमरपुर थाने में उस पर हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। दूसरा फरार अपराधी लालू यादव भी भागलपुर के सजौर थाना के कई मामलों में आरोपित है।

पुलिस ने बताया कि दोनों किसी को हथियार देने जा रहे था। इस क्रम में पुलिस ने पकड़ लिया।फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी हुई है। सजौर पुलिस को भी सूचना दी गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की जांच 24 घंटे करने का निर्देश दिया गया है। फरार और कुख्यात अपराधी बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। पंचायत चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed