November 21, 2024

पटना में टायर फटने से टैंकर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने सूझबूझ से पाया काबू

पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल पर तेल से भरी टैंकर में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही टैंकर के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को चितकोहरा पुल पर रोक दिया। टैंकर के ड्राइवर ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पटना के सचिवालय अग्निदस्ते की गाड़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना को लेकर चितकोहरा पुल काफी देर के लिए अवरुद्ध रहा। आसपास के लोगों ने बताया कि अग्नि दस्ते के त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टाल दिया गया घटना की पुष्टि करते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रेक वायरल में अचानक आग लग गई थी। वहीं, इस घटना पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सचिवालय के शशिकांत प्रसाद शर्मा ने बताया कि टैंकर में लगभग 100 लीटर डीजल भरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि टायर में अचानक आग लगने से इसकी लपेट तेज होने लगी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर टैंकर का ड्राइवर थोड़ी सी लापरवाही करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। डीजल से भरी टैंकर आरा से पटना पहुंची थी। पटना में डीजल को अनलोड करना था। इस बीच चितकोहरा पुल पर अचानक टायर मे आग लगने से तेजी से धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि टैंकर में 100 लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर पूरी तरह डीजल से भरा था। अति जलनशील पदार्थ होने की वजह से आग लगने की सूचना से ड्राइवर ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed