बिहार सरकार की जातीय जनगणना का पोर्टल क्रैश, वेबसाइट न खुलने से लोगों को आ रही परेशानी
पटना। जातीय जनगणना की कास्ट सेंसस रिपोर्ट की वेबसाइट फिलहाल खुल नहीं रही है। ऐसे में क्रैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि रिपोर्ट जारी होने के अगले ही दिन साइट में दिक्कत आ गई है। जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी की गई है। गौरतलब है कि गांधी जयंती के दिन बिहार में सोमवार को जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी की गई थी। इससे यह साफ हो गया कि बिहार म किस जाति और धर्म के कितने लोग रहते हैं। हालांकि, इससे पहले ही वेबसाइट का सर्वर क्रैश या हैक हो गया है। बता दें कि रिपोर्ट जारी होने के बाद सीएम नीतीश समेत लगभग सभी दिग्गज नेताओं ने इसपर अपनी प्रक्रिया दी। सीएम नीतीश ने सोमवार की शाम में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि पहले जातीय गणना की रिपोर्ट मंगलवार को जारी होने वाली थी लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उस दिन किसी काम से बाहर जाना था, इसलिए सोमवार को ही रिपोर्ट जारी कर दी गई।