महागठबंधन सरकार के लिए जातीय गणना सिर्फ चुनावी स्टंट : प्रभाकर मिश्र
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन सरकार के लिए जातीय गणना सिर्फ चुनावी स्टंट है। महागठबंधन सरकार जातीय गणना का राजनीतिक लाभ लेना चाह रही है। इसलिए इसका इस तरह प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जैसे जातीय गणना कराने मात्र से ही प्रदेश के लोग समृद्ध हो गये। मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के नेता जातीय गणना का श्रेय लेना चाहते हैं। जबकि, जातीय गणना का निर्णय उस समय हुआ था, जब भाजपा भी सरकार में थी। लेकिन, तब ऐसा नहीं सोचा गया था कि आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार इसका राजनीतिक रंग देकर चुनावी लाभ लेने की कोशिश करेगी। मिश्र ने कहा कि जातीय गणना 27 बिंदुओं पर करायी गयी थी। इसलिए सरकार जल्द से जल्द अन्य आंकड़ों को भी सार्वजनिक करे। मिश्र ने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार ने हमेशा जात-पात के नाम पर लोगों लोगों को गुमराह करने का काम किया है। जातीय गणना का इस्तेमाल भी महागठबंधन सरकार लोगों की उन्नति के लिए नहीं, अपितु समाज में अलगाव पैदा करने की कोशिश में जुटी है।