जल्दबाजी में करायी गयी जातीय गणना, कुशवाहा बोले- राजनीतिक लाभ के लिए पेश किये गये आंकड़े
पटना। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। भाजपा के बाद रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की जातीय गणना की रिपोर्ट को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वो भी चाहते थे कि जातीय गणना जल्द से जल्द हो जाए लेकिन, जिस तरह से बिहार सरकार ने गणना की रिपोर्ट जारी की है उससे स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का काम ऐसे समय में किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट के साथ आर्थिक सर्वे भी पेश करनी चाहिए थी। अगर सरकार पेश नहीं कर रही है तो इसका अर्थ सभी लोग जानते हैं।
राजनीतिक लाभ के लिए पेश किये गये आंकड़े
कुशवाहा ने साफ-साफ कहा कि आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट नहीं देने के पीछे क्या कारण है, सरकार की क्या मंशा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए जातीय आंकड़े पेश कर दिए गए हैं। जब सरकार का उद्देश्य यह है की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तो जब तक आर्थिक सर्वे का डाटा पेश नहीं किया जाएगा तब तक कैसे पता चलेगा कि किस जाति के लोग गरीब हैं। किस जाति के लोग की आर्थिक स्थिति बद से बदतर है। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह से ठीक नहीं है। यही कारण है कि इस तरह की रिपोर्ट सरकार ने पेश करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जल्दबाजी में करायी गयी गणना है। सरकार ने कोई आधार नहीं बनाया और कई लोगों की शिकायत है कि उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई है। निश्चित तौर पर सरकार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।