पटना सिटी में चाय कारोबारी से गन प्वाइंट पर 6 लाख की कैश लूट, सुरक्षा पर उठे सवाल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/patna-city-loot.jpg)
पटना सिटी। लाकॅडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर दिख रही है। लेकिन, इसी बीच अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए पटना सिटी में चाय पत्ती का कारोबार करने वाले अमरदीप के साथ गन प्वाइंट पर बड़ी कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक समेत कैश से भरे हुए उसके झोले को अपराधियों ने लूट लिया है, जिसमें करीब 6 लाख रुपए रखे हुए थे। कैश लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट इलाके में सोमवार को अपराधियों ने कैश लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित अमरदीप के अनुसार तीन बाइक से 4 अपराधी उसके पास आए थे। अपराधियों ने पहले अपनी बाइक से अमरदीप के बाइक में धक्का मार दिया। इस पर अमरदीप कुछ बोल ही रहा था कि पीछे से दूसरी बाइक पर सवार अपराधी आए और फिर तीसरी बाइक वाले पहुंच गए। इसके बाद 4 में से 2 अपराधियों ने पिस्टल निकाली और दो तरफ से अमरदीप को भिड़ा दिया। इसके बाद बाइक और कैश से भरा झोला लूटकर ले भागे।
अमरदीप के अनुसार, मारूफगंज में उसकी चायपत्ती की थोक दुकान है। लॉकडाउन में सुबह 6 से 10 बजे के तक की मिली छूट के तहत वह अपनी दुकान को खोल रहा था। उसी के कलेक्शन के रुपए उसके पास जमा थे। जिसे वह अपने घर लेकर जा रहा था। लेकिन, घर पहुंचने से चंद दूरी पहले ही घटना हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मालसलामी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अमरदीप से पूरे मामले की पूछताछ करने के बाद अपनी जांच शुरू की। वारदात वाली जगह पर पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला है। उसमें अपराधियों की गतिविधि पुलिस को जांच के दौरान दिखी है। अपराधियों की बाइक और जूते का कलर पुलिस टीम ने देख लिया है। उनके हुलिया और कद-काठी को पहचानने की कोशिश की जा रही है। इसी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)