सत्ता में भागीदारी व शिल्प विकास केंद्र की मांग को लेकर पटना में एकजुट हुए बढ़ई समुदाय के लोग
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव का रंग-रूप दिखने लगा है। बिहार में चाहे जो भी हो विभिन्न दल कास्ट फैक्टर जरूर टटोलते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पर्व बिहार में अब जातीय गोलबंदी भी शुरू हो गई है। आज पटना के मिलर स्कूल में बढ़ई अधिकार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से बढ़ई जाति के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वही इस दौरान वक्ताओं ने बढ़ई जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी देने की मांग की। वही वक्ताओं का कहना है कि बिहार में जातीय गणना के बाद जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार हमारे समाज की संख्या 3 प्रतिशत है। विभिन्न राजनीतिक संगठन से हमलोग मांग करते हैं कि इसी तरह हमलोग को राजनीतिक हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा की बिहार में जितनी हमारी संख्या है उसी हिसाब से राजनीतिक दलों को हिस्सेदारी देनी होगी। यही सोचकर हम लोगों ने आज अधिकार रैली यहां पर आयोजित किया है। निश्चित तौर पर बिहार में एक लोकसभा सीट व दो विधानसभा सीट पर बढ़ई जाति के उम्मीदवार को मौका मिलना चाहिए। हमने कहा था कि केरल के तर्ज पर ही शिल्पीकारों के लिए विकास केंद्र खोला जाए। वही इस रैली के दौरान बिहार में शिल्प विकास केंद्र भी बनने की मांग की गई, जिससे बढ़ई समाज के लोगों को फायदा होगा। शिल्प विकास केंद्र की मांग पहले भी कई बार उठायी जा चुकी है। वहीं, अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने कहा कि किसी भी सूरत में हम अपने जाति की हिस्सेदारी राजनीतिक पार्टियों से मांगने का काम करेंगे।