पटना-मसौढ़ी मार्ग पर कार ने बाइक सवार दादा-पोता को कुचला, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पटना। पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मसौढ़ी मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दादा-पोता को कुचल डाला। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मदन प्रसाद (75) व उनका पोता प्रवीण कुमार (22) मसौढ़ी थाना के बीबीपुर गांव के रहनेवाले थे और वे मसौढ़ी स्थित एक बैंक से अपना घर बाइक से लौट रहे थे। जब वे पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-83) स्थित मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तरपुरा गांव के सामने पहुंचे तभी एक अनियंत्रित कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दादा-पोता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार पर सवार लोग कार मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। इधर, घटना के पौन घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नही पहुंची थी। घटना के विरोध में व पुलिस के नही पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एनएच-83 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed