पटना में कार की डिवाइडर से टक्कर, हादसे में ड्राइवर घायल
पटना। राजधानी पटना में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बीपी मंडल गोलंबर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। रेलिंग तोड़ते हुए गोलंबर पर बने स्ट्रक्चर में घुस गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। कार काफी स्पीड में थी। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास कुछ देर के लिए जाम लगा। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। घायल चालक की पहचान मीठापुर निवासी अभय कुमार के तौर पर हुई है। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने गोलंबर में ठोकर मारकर रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।