February 8, 2025

कैमूर में तेजरफ्तार कार ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

कैमूर । जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के शुक्लपिपरा गांव के पास तेजरफ्तार कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इसमें छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई की हालत गंभीर है।

शुक्रवार सुबह दोनों चचेरे भाई को स्टेशन छोड़ कर बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान मोहनिया-कोचस हाइवे (एनएच-30) को पर बेलगाम कार ने ठोकर मार दी।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को बवाल किया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। पुलिस ने उचित मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीब 2 घंटे बाद हाईवे पर से आवागमन सामान्य हुआ।

कार और उसे चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पहचान रोहतास जिले के कैलाशपुर परसथुआ गांव के राजू कुमार (19) के रूप में हुई है। जबकि, उसके बड़े भाई मिथिलेश कुमार (25) की हालत गंभीर है।

परिजनों का कहना है कि राजू अपने बड़े भाई के साथ बाइक पर बैठ स्टेशन से लौट रहा था, इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले कार चालक को गिरफ्तार करे।

You may have missed