पटना सिटी : गिफ्ट दुकान से मोबाइल चोरी करते हुए युवक का फोटो CCTV में कैद
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मोबाईल चोरी का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में गिफ्ट कॉर्नर की है. जहां, एक गिफ्ट कॉर्नर दुकान से एक युवक ने मोबाइल चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। वही दुकानदार ने लिखित शिकायत थाने में दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही यह पूरी घटना बुधवार की है, जिसका सीसीटीवी गुरुवार को सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में युवक कुछ सामान खरीदने आया था। वही इस बीच मौका मिलते ही दुकानदार का मोबाइल चुराकर फरार हो गया। युवक के भागते ही दुकानदार को शक हुआ। उन्होंने अपना मोबाइल खोजना शुरू किया, लेकिन नहीं मिला। CCTV चेक करने का बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित ने पटना सिटी के चौक थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस को CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की फोटो को सार्वजनिक करते हुए लोगों से उसे पकड़वाने में मदद करने की अपील की है।