February 8, 2025

T20 World Cup : पाकिस्तान से मैच हराने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार पर फूटा कप्तान कोहली का गुस्सा, कहा- क्या मैं अब रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दूं

T20 World Cup। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली पहली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़क गए। पत्रकार ईशान किशन और रोहित शर्मा को लेकर सवाल कर रहा था। इसी सवाल पर कोहली को गुस्सा आ गया। बता दें, वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वार्म अप मैच और IPL के आखिरी मैचों में ईशान के बल्ले से खूब रन निकले थे। जब पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से सवाल किया कि क्या अगले मैच में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन खेलेंगे? तब कोहली ने कहा क्या आप सच में चाहते हैं कि मैं रोहित शर्मा को टी-20 टीम से बाहर कर दूं।

इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि आप कुछ कंट्रोवर्सी चाहते हैं तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं उसी के अनुसार इसका उत्तर दूंगा। इसके बाद विराट अपना सिर पकड़कर हंसने लगे। कप्तान कोहली ने सवाल का जबाब देते हुए कहा कि हमारी टीम हर टीम का सम्मान करती है। इसमे कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ने आज हमसे बेहतर खेला है। कोई भी टीम 10 विकेट से ऐसे ही नहीं जीत जाती है। उनको श्रेय देना जरूरी है। हमने उन पर दबाव बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे हमसे हर मामले में बेहतर खेले। इसकी कोई गारंटी नहीं कि हमें हर मैच में जीत ही मिलेगी। हमने अपनी स्थिति के हिसाब से अच्छा स्कोर बनाया था। उन्हें इस मैच को शानदार अंत देने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।

 

You may have missed