November 8, 2024

बांका में अयोग्य ठहराए गए 9 निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिया धरना, स्क्रूटनी में हुए थे बाहर

बांका। बिहार के बांका में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हुई जिसमें कुल 19 उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द हो गया। इस स्क्रूटनी में 9 निर्दलीय उम्मीदवार के पर्चे को रद्द किया गया है। अब बांका लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। 9 पर्चों के रद्द होने से अब यहां एक ही ईवीएम से 26 अप्रैल को चुनाव होगा। जिन उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त किया गया है, उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जिनके शपथ पत्र में त्रुटि थी या गवाहों की संख्या कम थी। इधर नामांकन पत्र के रद्द होने के बाद इन उम्मीदवारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। नामांकन रद्द होने के बाद उसे स्वीकृत कराने की मांग को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार जवाहर झा और उम्मीदवार प्रशांत विक्रम समाहरणालय सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए।  नामांकन रद्द होने वाले उम्मीदवारों का आरोप है कि सरकार के दवाब में 9 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज किए गए हैं। वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कर रहे थे। जवाहर झा और प्रशांत विक्रम ने अपने नामांकन रद्द होने पर काफी विरोध प्रकट किया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने कहा कि “यह लोकतंत्र की हत्या है, सोची समझी साजिश के तहत यह सब किया गया है। जिन 9 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ उनमें जवाहर कुमार झा (निर्दलीय), मोहम्मद जमालुद्दीन (निर्दलीय), रामबालक मंडल (निर्दलीय), ललित नारायण बिहारी (निर्दलीय), उचेश्वर पंडित (निर्दलीय), अरुण कुमार दास (निर्दलीय), शिवलाल हांसदा (निर्दलीय), गुरुदेव कुमार दीक्षित (निर्दलीय) और प्रशांत विक्रम (निर्दलीय) शामिल हैं। इस सम्बंध में बांका डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि सभी कार्य चुनाव आयोग के नियमानुसार हुए हैं, नामांकन के बाद भी सभी उम्मीदवारों को कागजातों को सही रूप से भरने के लिए बुलाया गया था, इसके बाद भी सुधार नहीं हुए। सभी की वीडियोग्राफी कराई गई है। स्क्रूटनी के बाद कुल 10 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है।  अब बांका लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे हैं, जिनमें महागठबंधन से जयप्रकाश नारायण यादव, एनडीए से गिरधारी यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से कवींद्र पंडित, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से उत्तम कुमार सिंह, भारतीय दलित पार्टी से अमृत तांती, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से जयप्रकाश यादव, समता पार्टी से गणेश कुमार कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी उमाकांत यादव, नरेश कुमार प्रियदर्शी और नरेश यादव शमिल हैं। बांका में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है। इसके लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी, जिसमें महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण यादव और एनडीए के गिरधारी यादव सहित कुल 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था, लेकिन अब बांका सीट के लिए नामांकन करने वाले 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौ पर्चे को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed