परशुराम वंशी होने के कारण मेरा टिकट कटा, अभी बहुत कुछ होने वाला है, बक्सर में ही रहूंगा : अश्विनी चौबे
- टिकट कटने से नाराज दिख रहे केंद्रीय मंत्री, दिखाएं बागी तेवर, वीडियो वायरल
बक्सर। केंद्रीय राज्य मंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि बक्सर में मैं ही रहूंगा। अभी नामांकन बाकी है। बहुत कुछ होने वाला है। किसने क्या समझा, नहीं समझा मुझे पता नहीं, लेकिन हां कुछ षड्यंत्रकारी थे जो चुनाव के बाद नंगे होंगे। जो भी होगा मंगलमय होगा। अश्विनी चौबे ने ये बातें 8 अप्रैल को पटना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी। अश्विनी चौबे पटना के कदमकुआं स्थित जेपी आवास चरखा समिति पहुंचे थे। बिहार भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसका वीडियो अब सामने आया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर से लगातार 2 बार सांसद रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने इस बार अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है। बक्सर से बीजेपी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अश्विनी जी बड़े नेता हैं, मेरे बड़े भाई हैं। उनके बयान पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यहां से वे लड़ें या मैं एक ही बात है। शायद इसी संदर्भ में उन्होंने ये बातें कही हैं।
टिकट कटने पर बोले- परशुराम का वंशज होना मेरा कसूर
लोकसभा चुनाव 2024 में बक्सर संसदीय सीट से टिकट कटने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का दर्द ऊभर आया था। टिकट कटने के बाद पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे अश्विनी चौबे ने आरोप लगाया कि परशुराम का वंशज होने के चलते उनका टिकट कटा है, हालांकि उन्होंने इसके लिए पार्टी को कोई दोष नहीं दिया। इतना ही नहीं अश्विनी चौबे ने यह भी दावा किया कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि परशुराम का वंशज होने के कारण उनका टिकट काट दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर में मैं ही रहूंगा बहुत कुछ होने वाला है।