मंदिर से कैमरा और साउंड बॉक्स की चोरी
पटना सिटी। खाजेकलां थाना एरिया के लोदिकटरा के नित्यानंद का कुआं में श्री शिव कृपा साईं मंदिर है। यहां सोमवार की सुबह मंदिर खोल सफाई करने अध्यक्ष मदन कुमार पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर में लगा सीसीटीवी और साउंड बॉक्स गायब है। अज्ञात चोरों ने दो कैमरा और साउंड बॉक्स पर साथ साफ कर दिया। इस संबंध में खाजेकलां थाना को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस आकर मामले की जानकारी ली।
3 thoughts on “मंदिर से कैमरा और साउंड बॉक्स की चोरी”
Comments are closed.