पटना में मुखिया प्रत्याशी ट्रक से करा रहे थे प्रचार, डीएम ने लगाया ब्रेक, एफआईआर दर्ज

पटना। पटना के पालीगंज के मेरा पतौना पंचायत में चुनाव मैदान में उतरे मुखिया प्रत्याशी पंकज नारायण ने प्रचार में लोकसभा और विधानसभा को फेल कर दिया। ट्रक पर बड़े साइज का बैनर लगाकर वह प्रचार करा रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही पटना डीएम को लगी उन्होंने 15 मिनट के अंदर नेताजी की मनमानी पर ब्रेक लगा दिया। डीएम के आदेश पर मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया और पुलिस ने बैनर-पोस्टर के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया। आचार संहिता की पटना में यह 17वीं बड़ी कार्रवाई है।
क्षेत्र में घूम रहे थे डीएम
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। डीएम दुल्हिन बाजार और बिहटा में घूम रहे थे। इस दौरान मेरा पतौना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पंकज नारायण की मनमानी सामने आ गई। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ट्रक पर बड़े साइज का बैनर-पोस्टर लगाकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। डीएम को जानकारी होते ही मौके से ट्रक एवं बैनर को जब्त कर लिया गया और मुखिया प्रत्याशी पंकज नारायण के विरुद्ध दुल्हिन बाजार थाना में अंचलाधिकारी द्वारा एफआइआर दर्ज कराई गई। डीएम के अनुसार, मुखिया प्रत्याशी द्वारा सक्षम पदाधिकारी से प्रचार प्रसार की वैध अनुमति भी नहीं ली थी और ट्रक पर बड़े साइज का पोस्टर-बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा था। ऐसे में आदर्श आचार संहिता का मुखिया प्रत्याशी द्वारा उल्लंघन किया गया, जिसके आरोप में दुल्हिन बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
पटना में आचार संहिता के उल्लंघन की 17 एफआइआर
पटना में अब तक 17 नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज कराया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक कराए गए कुल 17 एफआइआर में पालीगंज थाना में 9 मामला दर्ज कराया गया है, जबकि सिगोड़ी थाना में 2, खिरीमोड़ थाना में 4 और बीरम थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है।

You may have missed