जमुई में परिवारवादी उम्मीदवार का प्रचार करने गये, तभी पीएम ने परिवारवाद पर कुछ नहीं बोला : तेजस्वी यादव
- पूर्व उपमुख्यमंत्री का हमला, कहा प्रधानमंत्री बताएं कि 10 साल में उन्होंने जमुई के लिए क्या किया
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के चुनाव का आगाज जमुई में लोजपा रामविलास के प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में जनसभा से किया। उन्होंने जनसभा में राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। अब इसी कड़ी में शनिवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी जमुई रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि जो पार्टी अक्सर परिवार वाद का रोना रोते रहती है उसे पार्टी के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जमुई में परिवारवाद के खिलाफ एक शब्द क्यों नहीं बोला। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जमुई जा रहे हैं, अपनी बातों को जनता के बीच रखेंगे। जो लोग झूठ बोलकर जनता के बीच हवाबाजी कर रहे हैं, जनता के सामने उनकी पोल खोलेंगे। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जमुई गए थे तो एक बार भी परिवारवाद के बारे में उन्होंने जिक्र नहीं किया। पूरे बिहार में उनकी पार्टी के खुद के जो प्रत्याशी हैं किसी न किसी घराने से हैं, इसलिए प्रधानमंत्री ने परिवारवाद पर कुछ नहीं बोला।
प्रधानमंत्री बताएं कि 10 साल में उन्होंने जमुई के लिए क्या किया
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए था कि जमुई के विकास के लिए उन्होंने क्या किया? जमुई में कौन सा कारखाना लगाया और कौन सा निवेश लाया। गरीबी क्यों नहीं मिटाई, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला। प्रधानमंत्री के यह कहने पर कि पिछले 10 साल में जो काम हुआ है वह ट्रेलर है और अभी देश को और भी आगे ले जाना है, इसपर तेजस्वी ने कहा कि सब तो देश में खत्म हो ही चुका है और बाकी जो बचा है उसे भी खत्म कर देंगे।
तेजस्वी ने जारी की थी एनडीए के परिवारवाद की लिस्ट
जमुई संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती चुनाव मैदान में हैं। बीते चार अप्रैल को चिराग पासवान के जीजा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा के जरिए पीएम मोदी ने बिहार में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला था। पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए के परिवारवाद की लिस्ट जारी की थी।