December 22, 2024

वोट मांगने नहीं पहुंचा किसी पार्टी का कोई प्रत्याशी, नगरवासियों में वोट को लेकर नहीं है कोई उत्साह

मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा। वैसे तो लोकसभा चुनाव के विगुल बजने के बाद से वोटरों को आकर्षित करने के लिए प्रत्यासियों ने नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाग दौर और सभा लगातार कर रहे हैँ। लेकिन पाटलिपुत्रा लोक सभा क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जहाँ किसी पार्टी का कोई प्रत्याशी वोट मांगने नहीं पहुंचा। जिससे वहां के ग्रामीणों में वोट डालने को लेकर कोई उत्साह नहीं है। लोगो का कहना था की जब प्रत्याशी वोट मांगने नहीं आते तो जितने के बाद विकास क्या करेंगे। पाटलिपुत्रा लोक सभा क्षेत्र का एक ऐसा गांव (बिहटा नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 (सहवाजपुर, पाण्डेयचक ) के लोगो ने बताया की लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार थमने को है लेकिन अभी तक किसी पार्टी के प्रत्यासियों के वोट मांगने नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में वोट को लेकर कोई उत्साह नहीं है। हैरानी की बात है की कई बुजुर्गो ने बताया की चुनावी मौसम में उम्मीदवारों को मतदाताओं का इंतजार रहता है, लेकिन पाटलिपुत्रा लोक सभा का यह गांव जहाँ लोगो को प्रत्यासी का इंतजार रहता है। वही इस संबंध में ग्रामीण ब्रजकिशोर पाण्डेय, सुभास पाण्डेय, नवल पाण्डेय, सुरेश चंद्र राय, महेन्द्र साव, राम प्रवेश राम, राज कुमार महरा सहित कई बुजुर्गो ने बताया की उनके याद में आज तक लोक सभा चुनाव में एक भी प्रत्यासी ने इस गांव का रुख नहीं किया।दरअसल, इस गांव में  करीब 2 हजार से ऊपर महिला-पुरुषों की संख्या है। हर लोग सभा और विधान सभा चुनाव में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैँ। वही लोगो ने यह भी बताया की इस गांव में आज तक सांसद या विधायक के द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया गया। इसके बाद भी यहाँ के लोग हर लोक सभा और विधान सभा चुनाव में एक किलोमीटर पैदल चल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैँ। लेकिन इस बार वोट को लेकर उत्साह नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed