September 8, 2024

ललन सिंह ने सुशील मोदी को बताया बयानवीर नेता, बोले- जिस दिन पेपर में फोटो नहीं छपती खाना हजम नहीं होता

पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों खूब सियासी बयानबाजी चल रही है। NDA और महागठबंधन के नेता मौका मिलने पर अपने विरोधी पर निशाना साधने से चुकते नहीं है। खासकर BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी महागठबंधन पर कुछ ज्यादा ही हमलावर हैं। सुशील मोदी के इन्हीं बयानों को लेकर JDU ने पलटवार किया है। बुधवार को JDU कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह में पहुंचे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा। वही ललन सिंह ने सुशील मोदी का नाम लिए बिना कहा कि 1974 आंदोलन के समय छात्र नेता थे। आज 49 साल हो गया उस आंदोलन को आज भी छात्र नेता ही हैं। छात्र नेता से आगे बढ़े ही नहीं है। वही उन्होंने कहा की अखबार में जिस दिन उनका बयान और फोटो नहीं छपता है खाना हजम नहीं होता है। बयानवीर नेता हैं। और आजकल तो दूसरे कारण से बयान दे रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने हम लोगों के साथ काम किया है। नीतीश कुमार के मित्र रहे हैं लेकिन, पेपर में छपने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं। वही उन्होंने कहा की बयान देकर अपने आका को खुश करना चाहते हैं। यदि उनको इन बयानों से ही कुछ मिल जाता है तो हम लोगों को भी बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा कि हमलोग उनको शुभकामनाएं देते हैं। वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी के इस बयान पर कि सरकारी खर्चे पर नीतीश कुमार घूम रहे हैं। JDU अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए जहां भी जा रहे हैं पार्टी खर्च कर रही है। पार्टी के खर्चे पर नीतीश कुमार जा रहे हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने के लीड CM नीतीश राज्यों का दौरा कर रहे हैं। जिसको लेकर BJP नीतीश कुमार पर हमलावर है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed