मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडो पर लग सकती है मुहर
पटना। बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार के बाद सीएम नीतीश ने कल बिहार कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। नीतीश की यह कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है। सीएम नीतीश के अगुआई में कल यानि 6 फ़रवरी मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार, यह अहम बैठक सुबह 11:30 बजे होगी। यह बैठक सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। वहीं, बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर भी मुहर लगेगी। बिहार में नीतीश कुमार व बीजेपी की सरकार में मंत्री पद के बंटवारे के बाद पहली बार मंत्रिपरिषद् की बैठक हो रही है। वही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। वही बजट सत्र पर भी मीटिंग में विचार हो सकता है। साथ ही इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले सीएम नीतीश ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया। इसमें भाजपा कोटे वाले मंत्रियों के पास 23 विभाग जबकि JDU कोटे के मंत्रियों के खाते में 19 विभाग आए हैं। वहीं, हम के संतोष सुमन को 2 व निर्दलीय सुमित कुमार को 1 विभाग का जिम्मा दिया गया है।