नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के कैबिनेट के फैसले का स्वागत: चित्तरंजन गगन
पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार की इंडिया गठबंधन सरकार के कैबिनेट द्वारा राज्य के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने का स्वागत करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई दी है। इसका लाभ राज्य के चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को मिलेगा साथ हीं सरकारी स्कूलों के बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिलेगी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में”विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023″ को स्वीकृति दे दी गई। जिसकी स्वीकृति के बाद अब नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे वे अब सरकारी कर्मचारी हो जाएंगे और उन्हें ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रमोशन, वेतन बढ़ोतरी और डीए सहित कई अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए उन्हें तीन विकल्प देने होंगे। राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव के समय हीं नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का संकल्प लिया था। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार ने उस संकल्प को पूरा कर यह साबित कर दिया कि तेजस्वी यादव जो कहता है वो करता है। इसी प्रकार तेजस्वी जी ने दस लाख नौकरी देने का संकल्प लिया था जिसमें लगभग आधी पुरी हो चुकी है और शेष के लिए प्रक्रिया शुरू है जिसे भी बिहार की गठबंधन सरकार शीघ्र हीं पुरा करने वाली है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जी ने जो-जो संकल्प किए, क्रमिक रूप से वे पुरे हो रहे हैं। और पुरे देश में ‘बिहार मॉडल’ की चर्चा हो रही है। जिसकी वजह से भाजपा के अन्दर काफी बेचैनी बढ़ गई है जिसके कारण उसके द्वारा इंडिया गठबंधन और इसके घटक दलों के बारे में तरह-तरह के दुष्प्रचार और इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ साजिशें रची जा रही है। जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी ।