September 21, 2024

2024 आते-आते प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सरकार बन जायेगी भारत : डॉ. श्यामनंदन

  • देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

दुलहिन बाजार। किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को यूरिया खाद की कमी तथा कालाबाजारी, हरियाणा में संघर्षरत किसानों पर भाजपा सरकार द्वारा बर्बर जानलेवा हमला, किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पटना के दुलहिन बाजार में रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। वहीं मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान दुलहिन बाजार स्थित सदावह चौक पर समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता नसीब लाल यादव ने किया। मौके पर समिति के बिहार राज्य सह संयोजक डॉ. श्यामनंदन शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी, जनविरोधी व तानाशाह सरकार है। यह सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिये जानबूझकर खाद का उत्पादन घटा दिया है। जिस तेजी से मोदी सरकार देश को बेच रही है। 2024 आते-आते भारत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सरकार बन जायेगी। वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ गद्दी कुमार रह गए हैं। अपने 15 साल के राज में सोन नहर समाप्त कर दिए। जिससे कृषि व किसान दोनों बर्बाद हो गए। मौके पर समिति के प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद मौर्य, अनुमंडल उपाध्यक्ष राजगीर यादव, दीप नारायण यादव, रामानन्द तिवारी आदि मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed