December 24, 2024

बिहार के विभिन्न जिलों से बंगाल तक चलेगी नई बसें, 17 रूटों पर परिचालन करने की तैयारी में लगा परिवहन विभाग

पटना। बिहार और पश्चिम बंगाल में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही बिहार के विभिन्न जिलों से बंगाल के लिए 17 रूटों पर बस का परिचालन किया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत हो जाने के बाद यात्री अपने जिले से ही पश्चिम बंगाल जाने के लिए बस पकड़ सकेंगे। परिवहन विभाग ने पिछले दिनों बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले इन रूटों के लिए बस संचालकों से परमिट के लिए आवेदन मांगा था। जिसके बाद बस मालिकों ने विभाग को अपना-अपना आवेदन सौंप दिया है। बताया जा रहा है विभागीय प्रक्रिया को पूरा होने के बाद बस मालिकों को 17 तय रूटों पर बस चलाने की अनुमति दी जाएगी। इन रूट पर पहले से भी बसों का संचालन हो रहा है पर अभी उनकी संख्या कम है।
जानिए किस रूट पर होगा बस का संचालन
प्राप्त जानकारी के अनुसार वजीरगंज से कोलकाता वाया हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर और वर्धमान के बीच बस का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया दरभंगा व प्रतापगंज, राजगीर से कोलकाता वाया हजारीबाग, धनबाद, दुर्गापुर व वर्धमान, बांका से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया व दालकोला, मरहर से कोलकाता वाया धनबाद, आसनसोल व वर्धमान के बीच बस चलेगी। वही खेसर से कोलकाता वाया कटोरिया, देवघर, दुमका, सुरी व वर्धमान, पटना से सिलीगुड़ी वाया बख्तियारपुर व पूर्णिया, सहरसा से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया वदालकोला, भागलपुर से सिउरी वाया दुमका, मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया मुजफ्फरपुर व पूर्णिया, राजगीर से सिलीगुड़ी वाया बिहारशरीफ, बख्तियारपुर व पूर्णिया, पूर्णिया से रायगंज वाया दालकोला के बीच बसों का संचालन होगा। भभुआ से अंबिकापुर वाया सासाराम, औरंगाबाद,डालटेनगंज व रामानुजगंज, डेहरी ऑन सोन से जसपुर वाया औरंगाबाद, डालटेनगंज, कुरू, लोहरदगा व गुमला, सासाराम से कोरबा वाया डेहरी, औरंगाबाद, डालटेनगंज, गढ़वा, रामानुजगंज व अंबिकापुर के बीच भी बस का संचालन किया जाएगा। इन रूटों पर बस के संचालन से यात्रियों को सुविधा होने लगेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed