कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, 5 यात्रियों की मौत, 12 घायल
हजारीबाग। हजारीबाग में गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में पांच पैसेंजर्स की मौत हो गई। जबकि, 12 लोग जख्मी हो गए। सभी कोलकाता से पटना जा रहे थे। हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर को झपकी आ गई। अचानक सामने आए गड्डे को बचाने के दौरान बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस का नाम वैशाली है। ज्यादातर लोग बस के अंदर दब गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग में एडमिट कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों ने बताया कि यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी ने सड़क को काटकर छोड़ दिया है। हादसे की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांववाले पहुंचे और लोगों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद लोकल थाना गोरहर को सूचना दी। पुलिस घायलों को हॉस्पिटल ले गई। कुछ की हालत गंभीर है। मरने वालों में महिलाएं ज्यादा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के नीचे कुछ पैसेंजर्स दब गए थे। दो घंटे की मशक्कत के बाद दो शवों को निकाला गया। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण आए दिन हादसे होते हैं। ये सबसे बड़ी घटना है। दो साल में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल पर बरकट्ठा का सीओ, पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। गांववालों के अनुसार, बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है। अब तक 2 किलोमीटर का काम ही पूरा हो पाया है। इस हादसे पर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हताहत हुए लोगों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज करने का डॉक्टरों को निर्देश दिया है। इधर, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी। इस कारण यह घटना घटी है। घटना के बाद सबसे पहले राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को हजारीबाग और रांची भेजा जा रहा है ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके।