PATNA : राजधानी से बिहार के अन्य जिलों के लिए बढ़ा बसों का किराया, देखिये किराये की नई लिस्ट
पटना। बिहार में फिर से महंगाई की मार आम लोगों को देखने के लिए मिलेगी क्योंकि बिहार में बस का किराया 18 से 20 फिसिदी तक बढ़ा दिया गया है। इसका असर सीधा तौर पर बिहार में सफर करने वाले आम लोग पर देखने के लिए मिलेगा। जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आज 5 दिसंबर से यह किराया लागू कर दिया गया है। इस दौरान अब महंगाई का असर बस से सफर करने के दौरान ही आपको देखने के लिए मिलेगा।
जानिए कितना बढ़ा किराया, देखें किराये की नई लिस्ट
पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये
पटना-पूर्णिया एसी: नया 468 रुपये- पुराना 410 रुपये
पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये
पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये
पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये
पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये
पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये
पटना-कटिहार एसी: नया 468 रुपये- पुराना 420 रुपये
पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये