December 24, 2024

औरंगाबाद में बस ने बाइक सवार तीन युवको को कुचला, मौके पर सभी की हुई मौत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां बिहार ट्रांसपोर्ट की बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवक की मौत हो गई है। यह घटना बुधवार शाम की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से छतरपुर गुरदी जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट की बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान गुरदी गांव के रहने वाले सुरेंद्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान, रमसुधुवा गांव निवासी वंशी पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सूरज पासवान और सीमावर्ती बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले उपेन्द्र पासवान के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश पासवान के रूप में हुई है।

यह हादसा हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब चौकठवा मोड़ के समीप NH-98 पर घटी। मिली जानकारी के अनुसार रिश्ते में मामा भगिना मुकेश पासवान व सूरज पासवान अपने बहनोई पंकज पासवान के घर तीनों बाइक से छतरपुर गुरदी जा रहे थे। छतरपुर गुरदी जाने के दौरान छतरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही पंकज पासवान की मौत हो गई। जबकि सूचना के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल अवस्था में मुकेश पासवान व सूरज पासवान को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सिकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने सासाराम से गढ़वा चलनेवाली बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस के बस को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed