PATNA : नौबतपुर में ओवरटेक करने के दौरान बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
नौबतपुर। राजधानी पटना में रविवार को सुबह में सड़क हादसे में एक महिला कि मौत हो गई। जिसके बाद महिला के घर में कोहराम मच गया। बताते चलें कि मृत महिला कि पहचान पलीगंज इलाके के कुरकुरी गाव निवासी रामाश्लोक यादव के पत्नी शुशिला देवी के रूप में हुआ है। बताते चलें कि मृतक के पति रामाश्लोक यादव ने बताया है कि वे अपनी पत्नी के साथ खगौल से कुरकुरी अपने घर स्कूटी से जा रहें थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस के द्वारा ओवरटेक करने के कारण वे अनियंत्रित हो गए और उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़ी। बताया गया है कि शुशीला देवी के गिरने के बाद तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। जिसमे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं नौबतपुर थाना प्रभारी रफिकुर रहमान ने बताया है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे कि करवाई करने में जुट गई है।