January 15, 2025

पोथी-पतरा जलाने वाले लालू प्रसाद के ‘इंडिया गठबंधन’ की हार निश्चित : संजीव मिश्र

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के मंदिर-मंदिर घूमने पर कहा कि उनके धार्मिक स्थल घूमने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद ने, न जाने कितने नरसंहार कराये होंगे और विधवा माता-बहनों का श्रॉप प्राप्त किया होगा। भाजपा प्रवक्ता मिश्र ने कहा कि लालू प्रसाद अब राजनीति के अंतिम पराव पर मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। अंतिम समय में उनको भगवान याद आ रहे हैं और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सनातन धर्म का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद की बयान की तीब्र भर्त्सना करते हुए कहा कि RSS सामाजिक समरसता का पोषक है, कहीं से आरक्षण विरोधी नहीं है। संघ देश के प्रत्येक नागरिकों का चौमुखी विकास चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन भर लालू प्रसाद ने पोथी-पतरा जलवाने का काम किया है और इनके ‘इंडिया गठबंधन’ को 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी पराजय झेलनी पड़ेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed