बाईपास में जगनपुरा के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरी कार

फुलवारी शरीफ। पटना बाईपास किनारे सर्विस रोड की जर्जर हालत रोजाना दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। जगनपुरा के पाश शुक्रवार की देर शाम जाम के चलते एक कार सर्विस रोड से जाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। कार में केवल चालक ही सवार था जिसने कूद का किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद यहां अफरा तफ़री का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने गड्ढे में कूदकर किसी तरह कार चालक की जान बचा ली। बताया जाता है कि कार चालक बाईपास पर लम्बा जाम देख कार को सर्विस रोड से ले जाने लगा इसी दौरान कार फिसल कर अनियंत्रित हो गयी और सडक किनारे गहरे पानी भरे गड्ढे में चली गयी। चालक की चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े और गड्ढे में कूदे चालक की जान बचाई। इसी गड्ढे में कुछ दिन पूर्व एक निजी स्कूल की बस भी लुढ़क कर चली गयी थी। स्थानीय लोगो का कहना है कि रोजाना यहाँ जर्जर सर्विस सड़क की खस्ताहाल स्थिति से छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है।

You may have missed